1 अप्रैल को विसर्जन घाट पर होगा नववर्षोत्सव 2074 का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2017/03/1-2074.html
जौनपुर।
सांस्कृतिक क्षेत्र में अलख जगाने वाली अग्रणी संस्था संस्कार भारती
जौनपुर एवं भारत विकास परिषद जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में गोमती नदी के
तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर नवसंवत्सर का स्वागत किया गया। इस मौके
पर संस्थाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ ने जनपदवासियों को हिन्दी नव वर्ष की
शुभकामना देते हुये बताया कि आगामी 1 अप्रैल को नगर के नखास स्थित प्रतिमा
विसर्जन घाट पर नववर्षोत्सव 2074 का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम
में सुजीत कुमार महामंत्री संस्कार भारती काशी प्रान्त ने बताया कि आज के
ही दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। महाराजा विक्रमादित्य ने इसी
दिन संवत का प्रारम्भ किया तभी से इसका प्रयोग हो रहा है। इस अवसर पर
राजकमल, कमलेश, अवधेश, प्रेम प्रकाश, राजेश किशोर, अमित, विष्णु, सिद्धनाथ,
श्रीश पाठक, रविकांत जायसवाल, भृगुनाथ, शौर्य, शरद पटेल, विक्रम गुप्त,
अमित निगम, विवेक मिश्र, अतुल, संजय अग्रहरि, अरविन्द, रविकांत, रिंकू,
पंकज, रमेश चन्द्र, अवधेश गिरि के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।