बंद पड़े घर में चोरों ने किया हाथ साफ़
https://www.shirazehind.com/2017/02/blog-post_25.html
मछलीशहर। पंवारा थाना क्षेत्र के महापुर गांव में इनकम
टैक्स अधिकारी के बंद पड़े घर में चोरों ने चैनल व् दरवाजा का ताला तोड़कर
लाखों रूपए के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर देकर
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
महापुर गांव निवासी बसंतलाल दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में
डिप्टी कमिशनर के पद पर तैनात है। वही उनके बड़े भाई कैलाश नाथ तिवारी
इलाहबाद में प्रोफ़ेसर पद से रिटायर हुए है। दोनों भाई पुरे परिवार सहित घर
से बाहर ही रहते है और महापुर गांव में दोनों ने सम्मिलित मकान बनवाया हुआ
है। बीती रात चोरों ने बंद पड़े घर के चैनल व् दरवाजे का ताला तोड़कर घर के
अंदर से सोने व् चांदी के पुराने गहने दर्जनों साड़ी, ताम्बे व् पीतल के
पुराने बर्तन, हजारों रूपए की नकदी समेत लाखों रूपए के सामान पर हाथ साफ़ कर
दिया। सुबह किसी ने चोरी की सूचना इलाहबाद में रह रहे कैलाश नाथ की दी।
उन्होंने इलाहबाद से आकर थाने में तहरीर देकर चोरी की सूचना पुलिस को दी।
पंवारा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट
गई है।