मछलीशहर। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व
पुलिस बल के वीर सपूत दुदौली गांव के पारसनाथ सरोज शहीद हो गये थे। सेना के
जवान कुलदीप के नेतृत्त्व में सैकड़ो युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाल उनको
श्रद्धांजलि अर्पित की।
सिकरारा क्षेत्र के आनापुर गांव में स्थित जवाहर लाल नेहरू
मैदान से सैकड़ो युवाओं ने चकमुबारकपुर, मरीमाई धाम में मौजूद शहीद स्तंभ,
कोरमलपुर गांव होते हुए मछलीशहर के चुंगी चौराहे पर आकर देश के वीर सपूत
पारसनाथ सरोज को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण कर उनकी फोटो पर
श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान रास्ते भर युवा पारसनाथ सरोज अमर रहे
और भारत माता जय के नारे लगाएं जिससे पूरे क्षेत्र के लोगो में देश भक्ति
के लिए जज्बा पैदा कर रहा था। कैंडिल मार्च जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था लोग
उससे जुड़ते जा रहे थे। इस दौरान कैंडिल मार्च में प्रीतम, अजीत, पंधारीलाल
यादव, मंगला मिश्र, अखिलेश, पंकज सिंह, अरुण नायर, जगदीश, विवेक शुक्ला,
मोहम्मद इरफान, वीरेंद्र सिंह, अतुल सरोज, अनिल यादव सहित सैकड़ों युवा
शामिल थे।