जेसीआई जौनपुर की महिला शाखा द्वारा बसंत पंचमी उत्सव बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया

जौनपुर। सर्वप्रथम मां सरस्वती की आराधना हुई सभी उपस्थित जेसीरेट जो कि आरती का थाल अपने धर से सजाकर लायी थी उससे मां सरस्वती जी की आरती की गयी तत्पश्चात चेयरपर्सन अनीता सोनी ने कहा मां सरस्वती ज्ञान की देवी है महिलाए को आगे आकर अशिक्षित महिलाए को शिक्षित करके समाज से अज्ञान रुपी अन्धकार को दूर करना चाहिये। कोडिनेटर ज्योति जायसवाल ने उपस्थित जेसीरेट में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें पूर्व लेडि आफ द जोन सोनी जायसवाल प्रथम, श्रध्दा जायसवाल को द्वितीय स्थान पर रही। दिया सजाओ काम्टीशन में श्वेता बाधवा प्रथम, बबीता जायसवाल द्वितीय स्थान पर रही तत पश्चात उपस्थित सारी महिलाओ ने माइक के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के चरणो में अपने अपनेशब्दो को प्रकट किया। इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, सचिव वन्दना गुप्ता, किरन सेठ, पूनम जायसवाल, प्रीती गुप्ता, मंजू जायसवाल, श्रध्दा अग्रहरी, आरती जायसवाल, प्रीति जायसवाल, सीमा अग्ररही, पिंकी जायसवाल आदि उपस्थित रही। 
कार्यक्रम के अन्त में सारी जेसीरेट ने जज सुधा बैंकर्स जी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक नीलम जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया

Related

news 3752895360086261961

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item