दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण करेगा शिराज ए हिन्द डाॅट काम ( www.shirazehind.com)
https://www.shirazehind.com/2017/01/wwwshirazehindcom.html
जौनपुर। बुधवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय का 20 दीक्षांत समारोह मनाया जायेगा। इस मौके पर 63 मेधावी छात्र-छात्राओ को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। और सैकड़ो छात्र-छात्राओ को मानद उपाधि यूपी के राज्यपाल देंगे। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शिराज ए हिन्द डाॅट काम (www.shirazehind.com )करने जा रहा है। आप अपने मोबाईल लैपटाॅप और कम्प्यूटर पर घर बैठे देख सकते है। बस आप को लागिंग करना होगा www.shirazehind.com