मिथ्या आरोप नहीं लगायेगें राजनीतिक दल : D.M
https://www.shirazehind.com/2017/01/dm.html
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता में सामान्य आचरण में कोई दल या उम्मीदवार ऐसे किसी क्रियाकलाप में सम्मिलित नहीं होगा जिससे विद्यमान अन्तर्विरोधों में वृद्धि होने या पारस्परिक घृणा उत्पन्न होने या विभिन्न धार्मिक या भाषायी जातियों और सम्प्रदायों के मध्य तनाव उत्पन्न होने की सम्भावना हो, जब भी अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना की जाय, तब उक्त आलोचना उनकी नीतियों तथा कार्यक्रमों, पूर्व अभिलेखों और कार्यों तक सीमित रहे। राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलापों से असम्बद्ध निजी जीवन के समस्त पहलुओं पर आलोचना करने से बचना होगा। मिथ्या आरोपों या मिथ्या वर्णन पर आधारित अन्य दलों या उनके कार्यकताओं की आलोचना करने से बचना होगा, मत प्राप्त करने के लिए जातिगत या साम्प्रदायिक भावनाओं की अपील नहीं की जायेगी।