अज्ञात बदमाशो ने किया आजमगढ़ के एक युवक पर प्राणघातक हमला
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_986.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशो ने एक युवक की सिर पर धारदार हथियार से प्रहार करके बुरी तरह से जख्मी कर फरार हो गये। सड़क पर खुन से लथपथ युवक को देखने के बाद रहागीरो ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस 108 एबुलेंस से उसे सोधी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तो भेज दिया लेकिन खुद अस्पताल नही पहुंची। जिसके कारण वह लावारिश हालत में अस्पताल में तड़फ रहा है।
घायल युवक का नाम सोहन राजभर पुत्र पंचमराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चितारा थाना दीदारगंज आजमगढ़ का बताया जा रहा है। वह बेहोशी की हालत में है इस लिए यह साफ नही हो सका है कि उसे किसने मारा है और मारने का कारण क्या है।
घायल युवक का नाम सोहन राजभर पुत्र पंचमराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चितारा थाना दीदारगंज आजमगढ़ का बताया जा रहा है। वह बेहोशी की हालत में है इस लिए यह साफ नही हो सका है कि उसे किसने मारा है और मारने का कारण क्या है।