मौत के साये में जी रहा गरीब परिवार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_985.html
जौनपुर।
केराकत तहसील क्षेत्र का एक गरीब परिवार मौत के साये में जी रहा है जिसकी
ओर कोई भी प्रशासनिक अमला ध्यान नहीं दे रहा है। मालूम हो कि गरीब मूसे
बिन्द ग्रामसभा बिन्द का निवासी है जिनके घर के बीचो-बीच बिजली का तार गया
है। पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है। उसकी माली हालत देखकर कहा जा
रहा है कि घर बनवाने की बात तो दूर, वह कच्चे घर को छा नहीं सकता। घर के
ऊपर से बिजली का तार गया है जो पूरी तरह मौत को आमंत्रण कार्ड है। इस बाबत
जब बिजली विभाग से कहा जाता है तो जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं
उठाया जाता है। कुल मिलाकर गरीब की बात सुनी नहीं जाती, बल्कि उल्टे गरीब
व्यक्ति को डांटकर भगा दिया जाता है।