चोरी का प्रयास असफल बाईक छोड़ भागे चोर
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_984.html
मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के गोहका चौराहे पर स्थित मोबाईल
की दुकान में गुरूवार की रात चोरो ने धारदार हथियारों से दरवाजा तोड़ कर
चोरी का प्रयास किया। ग्रामीणों की सक्रियता से बाइक छोड़कर चोर फरार हो
गये।कोतवाली पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है ।
बताते है कि उक्त गांव के यादव बस्ती चौराहे पर गांव के
ही अरूण यादव की मोबाइल की दूकान है।करीब आधी रात के बाद अरुन यादव अपने
दुकान में सोए हुए थे तभी चोरो ने धारदार हथियार से लोहे के दरवाजे को
काटने की कोशिश में थे , तभी दुकान के अंदर सोए भयभीत अरुन यादव ने फोन से
अपने घर व गांव के लोगो को फोन कर चोरो के बारे में बताया। गांव वालो की
सक्रियता देख चोर अपनी बाइक सरसो की खेत में छोड़ फरार हो गये। मौके पर मिली
बाइक को ग्रामीणों ने बुरी तरह से तोड़ दिया।100 नंबर पर सूचना देने के
लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच
में जुट गयी है। बताया जाता है कि एक वर्ष पहले भी इसी दूकान से एक लाख का
सामान चोरी हुआ था।