पूर्वाचंल के दो बाहुबली नेता राजनैतिक पार्टियों को सबक सिखाने की ब्लू प्रिंट किया तैयार

जौनपुर। पूर्वाचंल के दो बाहुबली नेता हैण्ड पम्प के सहारे अपनी राजनितिक विरासत को सीचने और विरोधी पार्टियों की गुणागणित विगाड़ने की योजना तैयार किया है। ये लोग अपने जिलो की सभी सीटो पर अपने अपने खास लोगो को राष्ट्रीय लोकदल के टिकट चुनाव लड़ाने वाले है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनो नेता पार्टी से हरी झण्डी मिलने के बाद एक साथ सीधे लखनऊ से मिर्जापुर जाकर मां विध्यवासिनी का आर्शीवाद लेने के बाद अपने अभियान में जुट जायेगे। इन दोनों नेताओ के पास अपना खुद अच्छा खासा वोट बैंक भी है।
ये दोनो नेता है जौनपुर जिले के बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह दूसरे है भदोही के विधायक विजय मिश्रा। इन दोनो नेताओ का दर्द एक जैसा है। धनंजय सिंह को बसपा ने टिकट नही दिया उधर विजय मिश्रा का टिकट सपा ने काट दिया है। एक दूसरे के घोर विरोधी माने जाने वाले दोनो बाहुबली नेता अपना अपना जख्म भरने के लिए एक मंच पर आ गये है। ये लोग जहां खुद अपने अपने सीट पर चुनाव लड़ेगे। वही जिले के हर सीटो पर अपने अपने खास लोगो चुनाव लड़ा कर सपा बसपा और भाजपा की गणित विगाड़ने का मन बना लिया है। धनंजय सिंह शुक्रवार को जौनपुर में आकर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक खुद धनंजय सिंह ने अपना कोई बयान जारी नही किया है। उनके खास लोगो ने शिराज ए हिन्द डाॅट काम से बातचीत में बताया कि धनंजय सिंह राष्ट्रीय लोकदल के बनैर तले चुनाव लड़ेगे। साथ यह बताया कि वे बसपा और भाजपा को सबक सीखाने के लिए जिले सभी सीटो पर अपना प्रत्याशी उतारेंगे। सूत्र ने बताया कि पूर्व सांसद और भदोही के विधायक विजय मिश्रा एक साथ हो गये है। विजय मिश्रा सपा द्वारा अपना टिकट काटे जाने से काफी नाराज है। वे सपा को गो बैंक करने के लिए अपने जिले की सभी सीटो पर अपने खास लोगो को मैदान में उतारेंगे।
यह बताया गया है ये दोनो लोग क्षत्रिय और ब्राहमण मतदाताओ को एक मंच पर लाने के लिए एक दूसरे के विधानसभा क्षेेत्रो में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।

Related

politics 4653683323794828193

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item