लोहिया वाहिनी ने बैठक करके बनायी चुनावी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_982.html
जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष डा.
लक्ष्मीकांत यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां चुनावी रणनीति के बारे
में संकल्प लिया गया। साथ ही संगठन की सक्रियता पर चर्चा की गयी। इस मौके
पर डा. यादव ने कहा कि हमारी सरकार जहां विकास के बल पर आगामी विस चुनाव
में पुनः वापसी करेगी, वहीं तमाम विरोधी पार्टियां आमजन के बीच में आकर
भ्रम फैलाने का काम करेंगी जिससे बचने की आवश्यकता है। बैठक का संचालन जिला
महासचिव संजय यादव ने किया। इस अवसर पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राकेश
यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक गोस्वामी, मनोज मौर्या, छात्र नेता
लालचन्द्र यादव, डा. अमित यादव, शैलेश यादव, प्रीतम यादव, बड़े लाल यादव,
जयसिंह यादव, प्रमोद यादव, सरोज यादव, मुकेश यादव, नीतेश, शारदा यादव,
योगेश, इरफान, अंकुश यादव, शैलेश यादव, शनी यादव, नन्द लाल, सुहावन, विवेक
यादव, आकाश जायसवाल, समीद अहमद, मुलायम उपस्थित रहे।