आर्मी के जवान ने ड्राइवर पर ताना रायफल
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_977.html
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में जाम लगने के कारण एक ट्रक ने आर्मी की बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आर्मी का जवान ड्राइवर पर भड़क और हाथापाई करते हुए ड्राइवर पर राइफल तान दिया। सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लायी और आर्मी के राइफल को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जमा करा लिया। बताते हैं कि मंगलवार को शाहगंज कस्बे में जाम लगा था। इसी बीच एक बोलेरो में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना से क्षुब्ध बोलेरो से बाहर निकले आर्मी के जवान ने ट्रक ड्राइवर से हाथापाई करते हुए उस पर राइफल तान दिया। जवान के राइफल तानते ही मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और आर्मी के जवान को लेकर थाने आयी और घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया । पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को आर्मी के जवान के राइफल को जमा कराने का निर्देश दिया। पुलिस ने आर्मी के जवान के राइफल को जमा करा लिया और दोनों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया है।