बाल केशरी के लिए राकेश चयनित

जौनपुर। कुश्ती के जाने माने पहलवानो स्व0 उधव यादव एवं स्व0 टोपारी की स्मृति में 32वीं सब जूनियर कुश्ती चैम्पियन शिप 2017-18 का आयोजन ग्राम उत्तरगावां में जिला कुश्ती संघ एवं ग्रामवासी बीरबल यादव के सौजन्य से कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य रहे । जिनके द्वारा बिजयी खिलाड़ियों को पुरष्कार बितरित किया गया। इस प्रतियोगिता में बिजयी पहलवानो को  जनपद गाजियाबाद में 26 जनवरी 17 से होने वाले सब जूनियर स्टेट चैम्पियन शिप की प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए चयनित किया गया है। पूरी टीम 24 जननवरी  को गाजियाबाद के लिए रवाना हो जायेगी। उक्त चैम्पियन शिप प्रतियोगिता में शिराजे हिन्द बाल केशरी के लिए राकेश यादव प्रथम; शिवाजीत द्वितीय; गौरव तृतिय; शिराजे हिन्द अभिमन्यू के लिए निरंजन यादव प्रथम; प्रदुम्म यादव द्वितीय; बादल यादव तृतिय; षिराजे हिन्द कुमार के लिए सिकन्दर सोनकर प्रथम; देवेन्द्र पाल द्वितीय; रंगराज तृतिय; षिराजे हिन्द भीम के लिए षिव षंकर यादव प्रथम; राजबहादुर यादव द्वितीय; प्रवीन तृतिय;  षिराजे हिन्द केषरी के लिए मोनू यादव प्रथम; राजू पाल द्वितीय; राकेष तृतिय स्थान पाकर बिजयी रहे। जो गाजियाबाद में होने वाली स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता मे भाग लेगे।  इसके अलावां 42 किग्रा0 से लेकर 76 किग्रा तक वनज के कुल 80 जोड़ी पहलवानो की कुश्तियां सम्पन्न करायी गयी जिन्होने कुश्ती के हरएक दांव पेंच से दर्शको का मन मोह लिया। इस अवसर पर क्षेत्र सहित जिले के तमाम नामी गिरामी पहलवानों का स्वागत माला पहना कर दंगल कमेटी के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जिला कुष्ती संघ के पदाधिकारी गण कमला प्रसाद यादव अध्यक्ष;यालजी यादव महासचिव; संरक्षक बृजेश यदुबंशीसंस्थापक राम मूरत यादव दंगल संयोजक बीरबल यादव; सहित कोच राम नरेष यादव सुरेन्द्र यादव अषोक सोनकर लालजी यादव की  महत्व पूर्ण भूमिका रही है।

Related

news 350572907598988605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item