सेवानिवृत्त शिक्षको को साथियों ने दी भावभीनी विदाई

जौनपुर। किसी भी विद्यालय की पहचान वहां की अनुशासन व्यवस्था, शैक्षणिक परिवेश और समयबद्धता से ही बनती है। एक शिक्षक में उक्त सभी गुणों का समावेश होने से ही विद्यार्थियों के बीच उसकी पहचान बनती है। उक्त बातें फौजदार इण्टर कालेज में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये दिनेश चन्द्र सिन्हा ने कही। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश चन्द्र दुबे, कमलाकांत यादव, अब्बास अहमद, रंग लाल शुक्ल, देवशरण मौर्य सहित लिपिक ब्रह्मदेव तिवारी व कर्मचारी कमरुद्दीन को अंगवस्त्रम् एवं धार्मिक पुस्तक प्रदान की गयी। तत्पश्चात् विद्यालय के संरक्षक फौजदार यादव एवं प्रबन्धक अजय प्रताप यादव ने माल्यार्पण करके सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रवक्ता रमाशंकर शुक्ल, राजेश दुबे, कौशल सिंह, पतिराम यादव, बृजेश श्रीवास्तव, अब्बास अहमद, रमेश चन्द दुबे, ब्रह्मदेव तिवारी के अलावा तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिवाकर प्रचेता ने किया। अंत में प्रधानाचार्य बद्री नारायण ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 183148869796174453

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item