पैसा न मिलने पर भड़के उपभोक्ता , किया नेशनल हाइवे जाम

जौनपुर। बक्शा बाजार में स्थित ब्राह्मणपुर बरखण्डी स्टेट बैंक शाखा में पिछले 5 दिनो से पैसा न होने से नाराज लोगो  ने बुधवार को राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जामकर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी।
मिली जानकारी के अनुसार  स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक पुत्री की शादी के कारण छुट्टी पर है। शाखा में बचे एक मात्र कैशियर मृत्युंजय की भाभी की एक दुर्घटना में मौत हो गई।  वे भी छुट्टी पर चले गये। बैंक की मुख्य शाखा से भेजे गए एक बैंक स्टाप को शाखा से पैसा नही आने के कारण बाहर गेट पर पैसा नही होने की नोटिस बाहर चस्पा कर दिया। नोटिस  देख सुबह से बैंक के बहार लाइन में लगे उपभोक्ता आपे से बाहर हो गए। महिलाएं एवं पुरुष सड़क पर आकर  राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाम कर दिया। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी। लोगो ने सूचना थाने पर दी। परन्तु पुलिस काफी देर तक नही आयी तो भीड़ बढ़ती गई। आधे घण्टे बाद 100 नम्बर की गाड़ी आ गयी पुलिस अभी समझा बुझा रही थी तभी बदलापुर सीओ आ गये जरा सी सख्ती करते ही भीड़ हटने लगी। मौजूद बैंक उपभोक्ताओं का कहना था कि बीते शुक्रवार से बैंक कर्मी पैसा नही दे रहे है। मुख्य शाखा से आये स्टाफ कर्मी ने बताया कि पैसा ही नही आया है उसके लिए भेजा गया है।

Related

news 1368250953062114979

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item