एण्टी रैबीज के लिए दिया धरना

जौनपुर। जिला अस्पताल पर एण्टी रैबीज की अनुप्लब्धता के विरोध में दर्जनों की संख्या में जुटे पीड़ितों एवं उनके परिजनों ने गुरूवार को जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी करते हुए धरना दिया। बताते हैं कि जिला अस्पताल में एण्टी रैबीज का इन्जेक्शन लगवाने के लिए सवेरे से भीड़ लग गयी लेकिन फार्मासिस्ट ने बताया कि इन्जेक्शन नहीं है। बाजार से खरीदकर लाइये लगा दिया जायेगा। कई लोग इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिले और इन्जेक्शन लगवाने की मांग किया। लोगांे का आरोप है कि उन्होने इन्जेक्शन न होने की बात कहते हुए लोगों को धमकाया कि चाहे जिससे शिकायत कर सकते हो। इसका यहां कोई असर नहीं होता। आरोप है कि अधिकारी ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया जिससे लोग आक्रोशित हो गये और प्रशासन तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए धरना देना शुरू कर दिया। काफी देर चले हंगामें के बाद स्वास्थ्य विभाग को कोसते हुए लोग वापस हो गये। प्रदर्शन करने वालों में मुफ्तीगंज के पिण्टू पाण्डेय, रितेश मोदनवाल, हीरावती देवी, निर्मला देवी सहित कड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related

news 671693463863434330

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item