कस्बे के बैंको में नेटवर्क फेल रहने से पैसे निकालने को लोग रहे हलकान
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_958.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) कस्बे के दो मुख्य बैंको के नेटवर्क फेल रहने से हफ्ते के पहले ही दिन लोग पैसे निकालने को हलकान रहे।
गौराबादशाहपुर
स्थित स्टेट बैंक तथा यूनियन बैंक का नेटवर्क सुबह बैंक खुलने के साथ ही
फेल रहा। नेटवर्क फेल देख दोनों बैंक के कर्मचारी लोगो को ढाढस बंधाते रहे
की जल्दी ही समस्या ठीक हो जायेगी। पर शाम तक नेटवर्क ठीक नही हो पाने की
वजह से लोगो को नकदी नही मिल पाई। नेटवर्क ठीक होने की आस में लोग देर शाम
तक बैंको पर डटे रहे तथा अंत में निराश होकर वापस चले गए। इस संबंध में
पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक यूबीआई ने बताया कि सर्वर काम न करने से ये
समस्या आयी थी। कल से बैंक सुचारू रूप से कार्य करेगा।