दस किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
दो अभियुक्त 1. कमल चौहान पुत्र बाकेलाल चौहान ग्राम असमान पट्टी थाना लाइबाजार जौनपुर 2. मंजिल सिंह पुत्र कमल सिंह ग्राम गरहठा थाना ब्रहमपुर जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौराना उन के कब्जे से दो झोले से कुल 5 पैकेट ( वजन लगभग 10.200 किलोग्राम ) गांजा बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 322/17 व 323/17 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।