नहर में शव मिलने से मचा हड़कम्प,हत्या कर शव फेके जाने की आशंका
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_949.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली के कटाहित खास गांव के नहर में मंगलवार को एक
अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मचा।शव मिलने के बाद गाव के ही किसी ने
दूरभाष पर कोतवाली पुलिस को शव मिलने की सुचना दिया।घटना की सुचना मिलते ही
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही में
जुट गयी।बताते है कि उक्त गाव में मंगलवार को नहर में बहते हुए एक युवक का
शव दिखाई पड़ने पर लोगो में हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते वहा पर
ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी और लोग तरह तरह की चर्चाए करने लगे।इस
दौरान लोगो का यह भी मानना था कि किसी युवक की हत्या करने के बाद शव को नहर
में फेक दिया होगा ताकि किसी को भी पता नही चल सके।इस दौरान मौके पर पहुचे
लोगो द्वारा शव की पहचान करने का प्रयास किया जाने लगा लेकिन शव पूरी तरह
से सडा होने के कारण कोई भी व्यक्ति पहचान नही कर सका ।शव की पहचान न होने
पर गाव के किसी ने कोतवाली पुलिस को पूरे प्रकरण की जानकारी दूरभाष पर
दिया।घटना की जानकारी होते ही कोतवाल नरेंद्र कुमार मौके पर पहुचकर शव को
बाहर निकलवाया।कोतवाल के अनुसार शव दस से पंद्रह दिनो से पानी में होने से
सड़ गया है।कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही में
जुट गयी।समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सका रहा और लोग तरह तरह
की चर्चाए करते देखे गए।