विकास पर जोर, ईमानदार को वोट
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_946.html
जौनपुर। विधानसभा चुनाव में चहुंमुखी विकास कराने वाले, शिक्षित व ईमानदार प्रत्याशी को ही इस बार वोट दिया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद गायब होने वाले प्रत्याशी को इस बार तरजीह नहीं दी जाएगी। वही हमारा रहनुमा होगा जो टूटी सड़कों की मरम्मत कराएगा। बिजली के बिना विकास की बात बेमानी है। इसलिए बिजली की भरपूर आपूर्ति कराने वाले को ही इस बार विधायक चुना जाएगा। यह कहना है सदर विधान सभा के मतदाताओं का है। निवासी गिरीश शर्मा ने कहा कि शिक्षित प्रत्याशी को ही रहनुमा चुना जाएगा। प्रत्याशी शिक्षित होगा तो सरकार द्वारा संचालित हर योजना का लाभ मिलेगा और विकास की गति तेज होगी। अशिक्षित को इस बार वोट नहीं दिया जाएगा। कटघरा मोहल्ले के रईस खान ने कहा कि इस बार सोच-समझकर ही रहनुमा चुना जाएगा। जाति-धर्म से ऊपर उठकर हर वर्ग के हितों के लिए कार्य करने का माद्दा रखने वाले को तरजीह दी जाएगी। विकास कराने वाले के सिर पर ही ताज पहनाया जाएगा। मण्डी अहमद खां विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मानक के अनुसार बिजली की आपूर्ति कराने वाले को ही इस बार वोट दिया जाएगा। क्योंकि बिना बिजली विकास की बात बेमानी है। क्षेत्र में पांच वर्ष के दौरान किसी दिन 14 घंटे बिजली नहीं मिली।नईगंज निवासी विकस गुप्ता ने कहा कि जिले में प्रथम स्टेटा का पानी पीने योग्य नहीं रह गया। दूषित जल के कारण ही तमाम बीमारियां हो रही है, इसलिए सभी के लिए जो शुद्ध पानी की व्यवस्था कराएगा उसे ही इस बार विधायक चुना जाएगा। बिना पानी के सब शून्य है