अगलगी में आधा दर्जन मवेशी जल मरे, शरारती तत्वों ने लगायी आग
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_928.html
जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव की हरिजन बस्ती में बीती रात्रि
अज्ञात कारण से मड़हे में लगी आग ने कुल 7 मवेशियों को जला डाला। 6 मवेशी तो
रात्रि में ही मर गये जबकि बुरी तरह से जली बकरी ने सुबह दम तोड़ा। प्राप्त
जानकारी के अनुसार उक्त बस्ती निवासी श्याम कन्हैया हरिजन अपने जानवरों को
घर के पास की मड़ई में बांधकर सो गये। रात्रि लगभग 11 बजे मड़हा अचानक जलने
लगा जिसमें जल रहे जानवरों की आवाज सुनकर गृहस्वामी सहित उनका परिवार
जानवरों को बचाने की कोशिश करने लगा लेकिन तब तक अन्दर बंधी एक जरसी गाय,
उसका बछड़ा, 3 बकरे और 2 बकरी गम्भीर रूप से झुलस गये जिसके चलते उनकी मौत
हो गयी। उनको बचाने में श्याम कन्हैया भी झुलस गया। श्याम कन्हैया का कहना
है कि मड़हे में जब आग सुलगाई नहीं गयी थी तो आग कहां से आ गयी। उसने इस
घटना को शरारती तत्वों की चाल बताया। हालाकि समाचार लिखे जाने कोई तहरीर
थाने पर नहीं दी गयी थी।