एक फरवरी को मनेगा साईं मन्दिर का स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_925.html
जौनपुर।
सत्य श्री साईं ट्रस्ट मन्दिर उर्दू बाजार का चतुर्थ स्थापना दिवस 1 फरवरी
को मनेगा जिसको लेकर सदस्यों की बैठक शुक्रवार को मन्दिर परिसर में
सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि उक्त तिथि को
अपरान्ह 5 बजे से कार्यक्रम होगा जहां भण्डारे का आयोजन भी सुनिश्चित है।
बैठक के माध्यम से प्रधान ट्रस्टी अकील शाहनी ने लोगों से उक्त अवसर पर
अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।