जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने बीएलओ का रोका वेतन
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_923.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में वोटर आई कार्ड बांटने
में लापरवाही बरतने के आरोप में जॉइंट मजिस्ट्रेट ने दो बीएलओं पर
कार्यवाही करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी।
तहसील क्षेत्र में शत प्रतिशत वोटिंग करवाने के लिए जहाँ एक तरफ
तेजी से वोटर कार्ड बनाने के साथ घर घर पहुंचकर बने वोटर कार्ड बांटने के
साथ सभी बूथो पर निरिक्षण कार्य किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ कुछ लापरवाह
किस्म के कर्मचारी प्रशासन की मंसा पर पानी फेर रहे है। जॉइंट मजिस्ट्रेट
सतेंद्र कुमार ने मछलीशहर और मुंगरा विधानसभ के 12 बूथो का निरिक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने घघरिया और कुरनी बूथो के बीएलओ द्वारा पचास प्रतिशत भी
वोटर आईडी कार्ड नहीं बांटे जाने पर नाराजगी जताते हुए दोनों बीएलओं को
चेतवानी देते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी। उन्होंने सभी बीएलओ को डोर डोर
जाकर वोटर आईडी कार्ड वितरित करने को कहाँ।