एनएसएस एक ऐसा प्लेट फॉर्म है जिसके माध्यम से राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया जा सकता

जौनपुर।  राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह के छठें दिन सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसके उपरान्त मतदाता गोष्ठी का अयोजन किया गया। गोष्ठी में गणित विभाग के प्रवक्ता रणजीत यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना केे उद्देश्यो  पर प्रकाश डाला और कहाकि हम अधिक से अधिक लोगों से मिलकर उन्हें मतदान के लिए जागरूक करे। आपको यहा एक ऐसा प्लेटफार्म मिल रहा है । जिसका उपयोग कर राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सके। गणित विभाग की प्रवक्ता प्रियंका मिश्रा ने कहाकि समाज में व्याप्त समस्याओं के समाधान में एन0एस0एस0 प्रतिभागी अपनी उर्जा का प्रयोग कर समस्याओं को दूर कर सकते है। जन्तु विज्ञान विभाग की प्रवक्ता नरगिस फात्मा ने कहाकि मतदान करो और मतदान करने के लिए दूसरो को प्रेरित करे और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। एन0एस0एस0 प्रतिभागी नन्दिनी प्रजापति ने कहाकि स्त्री शिक्षा पर जोर दिया जाए महिलाओं को जागरूक किया जाए और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उनकी प्रेरणा से घर के सभी सदस्य मतदान में अपनी भूमिका सिद्ध कर सकते है।

       वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एन0एस0एस प्रतिभागियोें से आहवाहन किया कि आप युवा है। अपनी उर्जा का प्रयोग राष्ट्र के निर्माण में लगाए। जिससे स्वस्थ भारत एवं लोकतन्त्र का निर्माण हो।

इस अवसर पर डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 आर0के0 अस्थाना, डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी, डाॅ0 जी0के द्विवेदी, डाॅ0 सर्वेश सिंह, आंकाक्षा, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला, सन्तोष शुक्ला, रामदरश स्वयं यादव सहित अनेक छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

Related

news 8265063816969185736

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item