पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_910.html
जौनपुर। विधान सभा चुनाव निष्पक्ष एवं सकुशल कराने के लिये प्रशासन ने जोर आजमाइश शुरू कर दिया है। इसके तहत जहां अराजक तत्वों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्यवाही की जा रही है वहीं जगह जगह छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी भी की जा रही है। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने बुधवार को खेतासराय कस्बा समेत कई संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस ने जनता को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। सीओ राम भुवन यादव तथा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जवानों ने पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया।इस दौरान सड़क की पटरियों पर ठेला लगाने वाले फोर्स को देख भाग खड़े हुए।इससे पहले पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने मानीकला, गुरैनी, लेदरही और पाराकमाल गांव में फ्लैग मार्च कर जनता को निर्भीक होकर मतदान करने कि संदेश दिया।