दो दिवसीय हीरो ग्रामीण वालीबाल लीग सीजन द्वितीय शुरू

गैरवाह, मोनारी, सेमरा, समइसा, शेरपुर ने जीता पहला चक्र
जौनपुर। रिपब्लिक आफ स्पोर्ट्स एवं उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हीरो ग्रामीण वालीबाल लीग सीजन द्वितीय का उद्घाटन मंगलवार को भव्यता के साथ हुआ। टीडी इण्टर कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व आईजी बद्री प्रसाद सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टीडीपीजी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष/कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह रहे। उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत हुआ जिसके बाद संघ के सचिव विजय सिंह बागी ने सभी का अभिनन्दन करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने जहां खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के पहले चक्र में गैरवाह, मोनारी वाराणसी, सेमरा गाजीपुर, समइसा मुफ्तीगंज, शेरपुर गाजीपुर ने अपना मैच जीत लिया जिन्हें गिफ्ट हैम्पर दिया गया। हमबीर सिंह की पर्यवेक्षकीय में आयोजित प्रतियोगिता में जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी सहित कुल 16 टीमें प्रतिभागी हैं। प्रतियोगिता का संचालन ले. सत्य प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम राय, आरपी सिंह, अम्बिका प्रसाद, रजनीश द्विवेदी, डा. अरविन्द सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, बलवंत सिंह, अश्वनी सिंह, सुनील शुक्ला, डा. डीआर सिंह, चन्द्रशेखर उपाध्याय, आलोक सिंह, संजय यादव, रमेश चन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, लालचन्द्र दुबे, सर्वेश सिंह, राजेश सिंह के अलावा सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Related

news 3686341491841755613

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item