शिक्षको ने जिला प्रशासन को दी चेतावनी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक एक बैठक चहारसु चैराहा स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित शिक्षको ने सदर विधायक नदीम जावेद के अमानवीय कृत्य की घोर निन्दा की । मामलू हो कि बीते 30 दिसम्बर को विधायक नदीम जावेद के वाहन से दुर्घटना में घायल बीएनवी इण्टर कालेज मड़ियाहूं के शिक्षक प्रवीण राय रामलखन सिंह इण्टर कालेज के शिक्षक कमलेश कुमार और धीरेन्द्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। तीनो घायला अवस्था में छोड़कर विधायक पलायन कर कर गये थे। इस मौके पर प्रदेशीय मंत्री रमेश सिंह ने विधायक के संवेदनहीनता की घोर निन्दा करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग किया।
जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि गम्भीर रूप से घायल शिक्षको का इलाज बीएचयू और दिल्ली के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। ऐसे में विधायक की गाड़ी भी संदेह के घेरे में आ गयी है। दोनो शिक्षक नेताओ ने जिला प्रशासन से जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया और घायल शिक्षको को हर्जाना देने की बात कही। शिक्षको ने जिला प्रशासन को चेतावनी दिया कि यदि समुचित कार्यवाही नही हुआ तो हम लोग आन्दोलन को बाध्य होगें।

Related

news 2422580511962133078

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item