मतदाता जागरूक करने के लिए विद्यार्थियो ने निकाली रैली

मछलीशहर। आगामी चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय इंटर कालेज सुजानगंज के विद्यार्थियो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को आने वाले चुनाव के दिन अपने वोट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया रैली राष्ट्रीय इंटर कालेज से निकालकर सुजानगंज बाजार, अरुनपुर , बसस्टैंड से होते हुए वापस विद्यालय में पहुची।रैली में बच्चों ने घर घर अलख जगायेंगे, मतदाताओ को जागरूक बनाएंगे का नारा लगाते हुए चल रहे।इससे पहले रैली को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मछलीशहर सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मतदान के महत्त्व की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की जिन लड़के या लड़कियों की उम्र अठारह वर्ष से हो चुकी है वे अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वा लें।जिसके लिए हर गाँव में बीएलओ की तैनाती हुई है।उन्होंने कहा की मतदान आप सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है आने वाले चुनाव में आप स्वयं अपना मतदान करें और अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें । मतदान करने के लिए आपको भयभीत होने की आवश्यकता नही है।यदि कोई आपको अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाता है तो आप तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से करें।इस दौरान विद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता भी करायी गयी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया की निबंध में प्रथम द्वितीय या तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को तहसील में सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य, गौरीशकंर सिंह ( पूर्व आयकर आयुक्त मुम्बई) , डा जयप्रकाश तिवारी, डा विनय तिवारी, प्रभाकर शुक्ल , इन्दुप्रकाश तिवारी, थानाध्यक्ष हेमंत सिंह, लेखपाल अशोक सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5772305715457849218

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item