गीत प्रतियोगिता से छात्र अपने विचारों की अभिव्यक्ती करते है : डा.ओम प्रकाश
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_881.html
जौनपुर । सल्तनत बहादुर पी .जी . कालेज बदलापुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान मे महाविद्यालय मे चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत आज गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे छात्र -छात्राओं ने बढ-चढ कर प्रतिभाग किया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.ओम प्रकाश दुबे ने कहा कि गीत प्रतियोगिता से छात्र अपने विचारों की अभिव्यक्ती करते है , तथा गीतों के माध्यम से छात्र मतदाता ,पर्यावरण,व स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया ,छात्र गीतों के माध्यम से आप दुनिया मे परचम फहरा सकते है
तथा विशिष्ट अतिथि डा.रेखा मिश्रा रहीं |
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिषठ कार्यक्रम अधिकारी राम मोहन अस्थाना ने किया ,डा.अस्थाना ने कहा कि ,इससे इनके विचारो की अभिब्यक्तितथा प्रतिभायेउभरती है तथा व्यक्तित्व का विकास संभव है ,इनमे प्रतियोगिता की भावना जागृत करना ही प्रतियोगिता की मकसदहै
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एस .पी .सिंह ने किया और कहा की कहा कि बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता मे बढ-चढ कर प्रतिभाग करना चाहिये जिससे की उनके अंदर की छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आये, इससे छात्र आत्मनिर्भर बनते है ,जागृती सिंह ,वीणा बजा के वीणावादिनी माँ ....,तथा बृजमोहन गुप्ता ने मात -पिता गुरू प्रभु चरणो मे प्रणवत बारंबार ,मुझ पर किया बडा उपकार गाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया , कार्यक्रम के अंत मे डा.उर्मिला सिंह ने आभार व्यक्त किया |इस मौके पर डा. ब्रजेन्द्र सिंह ,राजुल ,राघवेन्द्रसिंह , बृजमोहन गुप्ता ,मयंक पाँडेय, सन्दीप सोनी ,शुभम,बाबी,निरज मौर्या देवल,सुप्रिया ,शनि सिंह सुमन,सौम्या सिंह ,अनिता यादव , रंजना ,पूजामौर्या ,अनुप मौर्य,ज्योति शुक्ला,रोहित गुप्ता ,शेरबहादुर गुप्ता ,रेखा ,नीतू , ,शिल्पा ,उमेश,दिपमाला आदि मौजूद थे|