अमर शहीद मंगल पाण्डेय को दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_876.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन के सामने क्रान्ति स्तंभ पर सोमवार को क्रान्ति के महानायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय के 186 जन्म दिन पर सोसलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा अमरबत्ती व फूल माला चढ़ाया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि आज के ही दिन बलिया जिले के नगवां गांव में जन्मे मंगल पाण्डेय बर्तानियां सेना में रहते हुए गुलामी और सामाजिक दासंता के वेड़ी से जगड़े लोगों को मुक्त कराने के लिए अलगख जगायी। उनके बन्दूक की गर्जना पूरी दुनियां में सुनायी दी। आजादी की ज्वाला की धधकती लपट में अनगिनत लोगों ने हंस हंस कर कुर्बानी दे दिया किन्तु आजाद भारत की रहनुमाई करने वाले काले अंग्रेजों ने उनके सपने का भारत के दतिहास को दफन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। उन्होने कहा कि शहीदों की कुर्बानी का उद्देश्य पूरा करने के लिए उनके विचारों का अनुकरण करना आवश्यक है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मनोज प्रीतम, अजय सिंह, अनिरूद्ध सिंह, विक्की गुप्ता, कविता, सरोज, अर्चना, वन्दना आदि मौजूद रहे। संचालन डा0 धर्म सिंह ने किया।