आयुक्त वाराणसी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी समीक्षा किया
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_875.html
जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मण्डल नितिन रमेश गोकर्ण एवं उप
पुलिस महानिरीक्षक विजय भूषण ने आज कलेक्टेªट सभागार में विधानसभा सामान्य
निर्वाचन-2017 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सभी
प्रभारी अधिकारियों, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ बूथवार
समीक्षा किया। समीक्षा में जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने
बताया कि जिले में 9 विधानसभा है जिसमें मतदान केन्द्रों की संख्या 2151 है
तथा 3445 मतदेय स्थल है। बल्नरेबुल मतदान केन्द्रों की संख्या 62 तथा
बल्नरेबुल मतदेय स्थलों की संख्या 125, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या
394 एवं क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 771 है। जिले में 81 स्थानों पर
बैरियर लगाये जाने के स्थान है। जिले में थाना क्षेत्रान्तर्गत 80
स्कूल/कालेज में 152 कम्पनियां, अर्द्धसैनिक बलों/पुलिस बलों हेतु 18
स्कूल/कालेज 32 कम्पनियों के ठहरने हेतु चिन्हित किया गया है। जिला
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के 11 थानों पर पुलिस अधीक्षक के साथ
भम्रण कर निरीक्षण किया गया है जिसमें सभी सम्बन्धित एस.डी.एम., सी.ओ.,
थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम से 10 बिन्दुओं पर रिपोर्ट
मॉगी जा रही है 10 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 9 का निस्तारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा सदर एवं शाहगंज में वीवीपैड मशीन लगाई जायेगी।
सभी बूथों पर पहुॅचने के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है आयोग के
निर्देशानुसार सभी बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करा ली गयी है
जिसमें 450 बूथ पर विद्युतीकरण करा दिया जायेगा, 472 बूथों पर सोलर लालटेन
की व्यवस्था की जा रही है सभी ग्राम पंचायतों में सोलर लालटेन क्रय की जा
रही है। उन्होंने बताया कि सभी सीयू.बीयू ई.वी.एम. मशीन 3445 की व्यवस्था
कर ली गयी है, वी.वी. पैड की मशीन अभी नही प्राप्त हुई है। जिला निर्वाचन
अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के बारे में बताया कि जिले में 11 लाख संकल्प
पत्र भरवाया जायेगा तथा कम से कम 70 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की
व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस
अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि जिले में एरिया डोमिनेशन हेतु कार्यवाही
की जा रही है, अर्द्धसैनिक बलों/पुलिस कर्मियों के आकास्मिक इलाज हेतु
अस्पताल की जिले स्तर पर 2 एवं तहसील/ब्लाक स्तर पर 21 निजी चिकित्सालय, 14
पर सुरक्षा कर्मियों के कैशलेश ट्रीटमेण्ट हेतु चिन्हित राजकीय/निजी
चिकित्सालय को किया गया है। मतदान केन्द्र एवं मतदेय स्थल पर लगाया गया कुल
पुलिस बल उप निरीक्षक 923, आरक्षी 4686, होमगार्ड 6890, कानून एवं शांन्ति
व्यवस्था हेतु लगाये गये पुलिस बल में निरीक्षक 32, उपनिरीक्षक 485,
आरक्षी 1910 होमगार्ड 2165 है, स्टैटिक सर्विलांस टीम 27, टीम में लगने
वाले उप निरीक्षक/हे0का0प्रो0 81, आरक्षी 162 टीम, फ्लाइंग स्क्वायड 9 टीम
रहेगी।
प्रभारी
अधिकारी मतदान कार्मिक/सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी
वाहन/रूटचार्ट मैप रत्नाकर मिश्र, लेखन साम्रागी, प्रभारी अधिकारी टेन्ट
डीसी गुप्ता, प्रभारी अधिकारी स्ट्रांगरूम एन.के.द्विवेदी, प्रभारी अधिकारी
व्यय अनुवीक्षण राकेश सिंह सहायक ए.पी.पाठक, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक,
प्रभारी अधिकारी फोटोग्राफी, कन्ट्रोलरूम प्रभारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी
उमाकान्त त्रिपाठी ने नामांकन तैयारी के बारे में विस्तार से बताया।
पुलिस
उप महानिरीक्षक ने डीएम, एसपी को चुनाव तैयारी की प्रशंसा किया तथा कई
अपराधियों के चुनाव लड़ने के मद्दे नजर तैयारी करने की व्यवहारिक जानकारी
दिया एवं आदर्श आचार संहिता का विस्तार से पालन कराने का निर्देश दिया।
आयुक्त
श्री गोकर्ण ने बताया कि पूरे रेंज में जौनपुर जिला सबसे ज्यादा संवेदनशील
है सभी एसडीएम एवं सीओ से पूरे चुनाव की अबतक की तैयारी की बिन्दुवार
समीक्षा किया तथा आगाह किया कि इसी प्रकार आगे भी नामांकन से लेकर मतगणना
तक की तैयारी की हनक गांव तक जाय। सोशल मीडिया, व्हाटसप पर अनाप-सनाप खबर
डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। सभी बार्डर के बैरियर पर
सीसीटीवी कैमरे लगाये जाय। आयुक्त ने जेल अधीक्षक को सचेत किया कि चुनाव के
समय यदि किसी अपराधी की बात विभाग के कर्मचारी द्वारा करायी जायेगी तो
उसकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी।
इस
अवसर पर अपर आयुक्त ओम प्रकाश चौबे, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला
पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह,
जिलापूर्ति अधिकारी डा0 राकेश तिवारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एसएन सिंह,
उपायुक्त उद्योग एच.पी.सिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय वीडियोंग्राफी
व्यवस्था प्रभारी, उपायुक्त मनरेगा एस.एन.पाण्डेय, सभी आर.ओ., सी.ओ.
उपस्थित रहे।