चलती मैजिक में लगी आग , मचा अफरा तफरी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_870.html
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के
पास एक मैजिक जीप शॉर्ट सर्किट से धू धू करके जलने लगी मौके पर पहुंची पुलिस
बल व ग्रामीणों के मदद से किसी तरह मैजिक मे लगी आग को बुझाया गया।
मैजिक
ड्राईवर जय शंकर यादव ने बताया कि सरकोनी बाजार से वह चूनी लादकर पराउगंज बाजार
जा रहा था। जैसे ही गाड़ी सई नदी पुल के पास पहुंची थी अचानक गाड़ी के फिल्टर से धूआ निकल रहा है वह गाड़ी रोक कर
जैसे ही नीचे उतरा तो आग ने विकराल रूप ले लिया देखते देखते पूरी गाड़ी जल
कर खाक हो गई ।