एजेण्ट से सवा लाख की लूट
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_840.html
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के वीरभानपुर रोड पर एक फाइनेन्स कम्पनी के एजेण्ट से बदमाशों ने असलहा सटाकर सवा लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये। बताते हैं कि धन लक्ष्मी माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी के एजेण्ट उत्कर्ष शर्मा गुरूवार को अपरान्ह साढ़े चार बजे मोटर साइकिल से कम्पनी का रूपया लेकर जा रहे थे कि वीरभानपुर रोड पर पल्सर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हे रोक लिया और असलहा सटाकर उनसे सवा लाख रूपये से भरा बैग व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गये। सूचना देने पर पुलिस हरकत में आयी लेकिन लुटेरे भाग निकलने में कामयाब हो गये।