घोषणा से प्रसव के लिए लग रही कतारें

जौनपुर। प्रसव व इलाज कराने वाली गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपये देने की घोषणा से जिला महिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सीमित संसाधनों के बीच मरीजों के बढ़ने से दिक्कतें भी हो रही हैं  सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं को अब तक करीब चैदह सौ रुपये दिए जाते थे। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने यह धनराशि बढ़ाकर छह हजार रुपये कर दी है।   योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली रकम सीधे उनके बैंक खाते में आएगी। इसमें गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में ही शुरू से इलाज व प्रसव कराना होगा। इससे एक दिन में ओपीडी में पांच सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। उनके पैथोलॉजी टेस्ट, अल्ट्रासाउंड की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। महिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इस महीने में करीब सात हजार मरीज थे, इस बार मरीजों की संख्या नौ हजार हो गई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल में डॉक्टर कम पड़ने लगे हैं। इससे रोजाना लंबी लाइनें लग रही है। अस्पताल में जबकि डाक्टर ,  वरिष्ठ परामर्शदाता, , बाल रोग विशेषज्ञ और एनेस्थिएटिक मरीजों के हिसाब से कम हैं।

Related

news 6411110798091228422

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item