श्रृंगार महोत्सव में कलाकारों ने बांधा संमा
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_831.html
जौनपुर। मां शीतला धाम चौकिया और मां काली श्रृंगार महोत्सव के समापन अवसर पर गायकों ने अपने कला का जलवा दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खां ने मां शीतला के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उनके साथ आये कलन्दर बिन्द, जयमंगल यादव, विशाल हुकुम, सत्या त्रिपाठी, पप्पू त्रिपाठी ,संदीप सोनकर को तिलक लगाकर संयोजक आशीष माली ने स्वागत किया। वाराणसी से आये गायक डा0 अमरेश शुक्ल अमन ने अपनी आवाज का जादू विखेरा। इसलिये मेरी मां ने चौकिया धाम बुलाया है। इसपर दर्शक पण्डाल में खड़े होकर नाचने लगे। विजय बागी ने मां का पचरा सुनाकर वाहवाही लूटी। गायिका भावना सिंह, कल्पना सिंह दर्शकों के पास जाकर मां का जयकारा लगवाया। कृष्णा झांकी ग्रुप ने श्याम वंशी बजाते हो या मुझे बुलाते हो पर सबका मनमोह लिया। मुख्य आकर्षण सीता का स्वयंवर देख दर्शकों की आंखे नम हो गयी। अविनाश सन्नी, दीपिका गुप्ता, सूरज सोनी, सूरज गुप्ता, राधा रमण तिवारी ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन सौरभ गुप्ता ने किया। आभार आयोजक आशीष माली ने व्यक्त किया।