मंगलवार को दो बजे होगा दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_830.html
जौनपुर। वर्ष 2016 के 324 पी-एच.डी. उपाधि धारकों तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न
संकायों - प्रबन्ध अध्ययन संकाय, इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी संकाय,
अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय, कला संकाय, विज्ञान संकाय,
वाणिज्य संकाय, कृषि संकाय, शिक्षा संकाय विधि संकाय के सत्र 2015-16 में
प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सूचित
किया जाता है कि वे दिनांक 31 जनवरी, 2017 को पूर्वान्ह् 9.00 बजे से
अपरान्ह् 1.30 बजे तक पंजीकरण आदि की कार्यवाही सम्पन्न कराते हुए अपनी
उपाधि एवं उत्तरीय प्राप्त करके उसी दिन 2.00 बजे अपरान्ह् में पूर्वाभ्यास
में सम्मिलित होकर दिनांक 01 फरवरी, 2017 को आवश्यक रूप से 10.00 बजे तक
समारोह स्थल पर निर्धारित वेशभूषा में अपना स्थान ग्रहण कर लें। उपाधि
शुल्क रू0 200/- (दो सौ रू0 मात्र) उत्तरीय शुल्क रू0 50/- (पचास रू0
मात्र) तथा प्राभूत धनराशि रू0 200/- (दो सौ रू0 मात्र) कुल रू0 450/- (चार
सौ पचास रू0 मात्र), वित्त विभाग शुल्क काउन्टर पर जमा करना होगा। उत्तरीय
के वापसी पर प्राभूत के रूप में जमा धनराशि रू0 200.00 वापस करने की
प्रक्रिया शिक्षक अतिथिगृह से सम्पादित होगी।