सभी के लिये आवश्यक हो गया है योगः अचल हरीमूर्ति
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_815.html
जौनपुर।
राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय ताखा पश्चिम शाहगंज में राष्ट्रीय सेवा
योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष शिविर के 5वें दिन योग शिविर का आयोजन
हुआ। शिविर का शुभारम्भ पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल
हरीमूर्ति व महाविद्यालय के प्रबन्धक डा. आरपी सिंह एवं योग गुरु विरेन्द्र
योगी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर श्री हरीमूर्ति ने
स्वयंसेविकाओं को योग में योगिंग, जोगिग, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन,
त्रिकोणासन, मण्डूक आसन, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, अग्निसार, नौलिक्रिया,
भ्रामरी व उद्गीथ प्राणायामों को बताते हुये ध्यान की विशेष प्रक्रिया का
अभ्यास कराया। योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुये श्री
हरीमूर्ति ने बताया कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के अन्तर्गत पतंजलि योग
समिति एवं भारत स्वाभिमान द्वारा देश एवं विदेश में भी योग का प्रशिक्षण
दिया जा रहा है। आज योग सभी के लिये आवश्यक है। इसे आप अपने जीवन में हमेशा
के लिये अपना लिजिये। इसी क्रम में प्रबन्धक डा. आरपी सिंह ने
स्वयंसेविकाओं को योग से होने वाले लाभों को बताते हुये कहा कि आज योग का
महत्व काफी बढ़ गया है। योग करके हम अपने जीवन को स्वस्थ रह सकते हैं। इस
अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष डा. शशिकला सिंह के अलावा डा. सुप्रिया शुक्ला,
प्राचार्य डा. शालिनी श्रीवास्तव, डा. करुणा द्विवेदी, सुषमा पाण्डेय, मीनू
सिंह, सरिता यादव, भानु प्रताप सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, प्रभाकर यादव,
शिवशंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।