शहीद स्थल के नामकरण को लेकर युवाओ रखा मौन व्रत

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज में स्थित अमर शहीद स्मारक का नाम शहीद नगर रखने एवं गांव को विशिष्ट ग्राम का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर युवा समाजसेवी नीरज श्रीधर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करके मौन व्रत रखा गया। इस मौके पर एकत्रित ग्रामवासियों ने सर्वप्रथम श्रमदान करते हुये पूरे प्रांगण की सफाई किया जिसके बाद राष्ट्रगान करके देश के लिये शहीद हुये सपूतों को याद करते हुये उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही इस अमर शहीद स्थल का नाम शहीद नगर रखने के साथ ही इस गांव की मिट्टी के शहीद हुये लाल की स्मृति में गांव को विशिष्ट ग्राम का दर्जा देने की मांग किया। इस दौरान श्रीधर ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हम ग्रामवासियों की मदद से इसी तरह का आंदोलन करते रहेंगे। अन्त में उन्होंने शासन-प्रशासन का ध्यान एक बार फिर आकृष्ट कराते हुये अपनी मांग को पूर्ण करने की मांग दोहराया। इस अवसर पर लालजी चौहान, सोभई चौहान, अनिल राय, रवि राजभर, सूरज राय, अरूण शुक्ला, राम आसरे गौड़, सोनू अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, विजयभान गौतम, सोनू गौतम, अनिल चौहान, विपिन, बच्ची, मोनिल, सोनू प्रजापति, सूरज शुक्ला सहित सैकड़ों युवा, महिला आदि उपस्थित रहे।

Related

news 918620458792121080

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item