डीएम ने पतंग उडाकर किया मतदाताओं को जागरूक

 जौनपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, एडीएम उमाशंकर त्रिपाठी सहित अन्य लोगो ने शनिवार को डा0 ए.एच. रिजवी शिया डिग्री कालेज के प्रांगण में पतंग उडाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया साथ ही मत की उपयोगिता पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। 
जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मत देना हर मतदाताओं का कर्तव्य है शतप्रतिशत मतदान होने पर लोकतंत्र की व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट देने के लिए मतदान केन्द्रों पर पूरी सुविधा मुहैया कराई गयी है जिससे मतदाताओं को वोट देने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी मतदाताओं से निर्धारित समय के अन्दर बूथों पर पहुॅचकर वोट देने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालो के विरूद्ध शक्ती से निपटा जायेगा इसकी सारी व्यवस्था कर ली गयी है मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। किसी प्रकार की असुविधा होने पर वे पुलिस सहित अन्य अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। इस दौरान एक डोर में सर्वाधिक 74 पतंग उडाकर फेन्ड्स काइट क्लब के शकील गद्दा प्रथम, 21 पतंग उडाकर गोल्डन काइट क्लब के विष्णु द्वितीय 16 पतंग उडाकर डीएसके काइट क्लब के पंकज तृतीय, फैन्सी पतंग उडाने में फेन्ड्स काइट क्लब के अकरम प्रथम, फाइव स्टार क्लब के दानिश द्वितीय, रिलांयस क्लब के जंगबहादुर तृतीय व फैन्सी पतंग सजाकर वोटरों को प्रेरित करने में इश्तेयाक गुलाब प्रथम, रूपेश गोल्डेन द्वितीय, खलील तृतीय व मुख्तार चतुर्थ स्थान पर रहे। खुरर्म ने आकर्षक पतंग उडाकर सबका मनमोह लिया। निर्णायक मण्डल में सुरेन्द्र मोहन वर्मा, दिवाकर पाठक, सेराज व मीसम रहे। सर्व प्रथम शिया डिग्री कालेज के प्राचार्य डा0 सादिक रिजवी, शिया इ0कालेज के प्रधानाचार्य डा. आलमदार नजर, मीना रिजवी गर्ल्स कालेज की प्रधानाचार्य तसनीम फात्मा ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। डा0 रजनीश द्विवेदी व अकरम ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पतंग भेट किया। संचालन सै0मो0 मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, सहा0 निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, खण्ड शिक्षाधिकारी आरपी यादव, ममता सरकार, राजेश यादव, गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति, प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह, अकाक्षा, सै0अब्बास हैदर, डा0 जाकिर हुसैन, डा0 अमरेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, जरगाम हैदर आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related

news 725246246453124606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item