ओवर ब्रिज की सरिया पानी में
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_794.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय से मिर्जापुर मार्ग पर सिटी स्टेशन के पास बन रहे ओवर ब्रिज की सरिया वर्षों से पानी में डूबी होने से जंग खा रही है लेकिन रेलवे के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। इस सरिया के जंग लग जाने से ओवर ब्रिज कमजोर होगा और हादसे का सबब बन सकता है। ज्ञात हो कि विगत महीने ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान एक हिस्सा धराशाई हो गया था। अगर गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया पुल की नींव कमजोर हो जाएगी। इस सेतु के निर्माण के दौरान तमाम अनियमिततायें बरतने का आरोप लगाया गया। अब सरिया पानी में होने का मामला तूल पकड़ रहा है।