भाजपा में बजा बगावत का विगुल, दो विधान सभा में बागियों ने ठोकी ताल
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_789.html
जौनपुर। जिले की दो विधानसभा सीटो पर भाजपा में बगावत का विगुल बज चुका है। इन दोनो सीटो पर दो बीजेपी के नेताओ ने बागी होकर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में ताल ठोक रहे है। इन बागियो के चलते घाषित प्रत्याशियों के सामने एक नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है। उधर संगठन से जुड़े लोगो में हड़कंप मच गया है।
भाजपा टिकट घोषित होने के बाद लगभग हर सीटो पर बगावत के सुर बजने लगा है। सात सीटो पर अभी दबी जुबान मामला चल रहा है लेकिन बदलापुर और जफराबाद सीट पर खुलकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है। ये दोनो नेता टिकट घोषित होने से पूर्व अपने आप को भाजपा का सच्चा सिपाही होने का दावा करते रहे। इसमें बदलापुर सीट पर मृगेन्द्र सिंह उर्फ शिवबाबा ने पार्टी से सीधे बगावत करते हुए राष्ट्रीय लोकदल से मैदान में उतर गये है। वे क्षेत्र जाकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।
दूसरी तरफ जफराबाद सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मुबंई से जौनपुर आये विक्रम प्रताप सिंह को भी निराशा हाथ लगने के बाद निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इन बागी नेताओ के कारण भाजपा प्रत्याशियों के सामने एक नयी मुसीबत दिखाई पड़ रही है।
भाजपा टिकट घोषित होने के बाद लगभग हर सीटो पर बगावत के सुर बजने लगा है। सात सीटो पर अभी दबी जुबान मामला चल रहा है लेकिन बदलापुर और जफराबाद सीट पर खुलकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है। ये दोनो नेता टिकट घोषित होने से पूर्व अपने आप को भाजपा का सच्चा सिपाही होने का दावा करते रहे। इसमें बदलापुर सीट पर मृगेन्द्र सिंह उर्फ शिवबाबा ने पार्टी से सीधे बगावत करते हुए राष्ट्रीय लोकदल से मैदान में उतर गये है। वे क्षेत्र जाकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।
दूसरी तरफ जफराबाद सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मुबंई से जौनपुर आये विक्रम प्रताप सिंह को भी निराशा हाथ लगने के बाद निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इन बागी नेताओ के कारण भाजपा प्रत्याशियों के सामने एक नयी मुसीबत दिखाई पड़ रही है।