महिला ने चार बच्चो के साथ नहर में लगायी छलांग, एक बच्चे की मौत एक लापता

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के छनेहता गांव में आर्थिक तंगी और मानसिक बीमारी से आजिज आकर एक महिला ने अपने चार बच्चांे के साथ नहर में कूदकर मरने का प्रयास किया। इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि महिला तथा अन्य तीन बच्चों को लोगों ने डूबने से बचा लिया। बताते हैं कि उक्त गांव की 28 वर्षीया बिन्दू का पति मजदूरी करता है। बिन्दू मानसिक रूप से बीमार चल रही है और उसका इलाज कई महीनों से चल रहा है। मजदूरी के अधिकांश रूपाया बिन्दू के इलाज में खर्च हो जाता है। ऊपर से चार बच्चों का पालन पोषण इस मंहगाई के समय में करना मुश्किल साबित हो रहा था। इसी बात को लेकर परिवार में कलह भी होता रहता है। कलह और मानसिक बीमारी से परेशान होकर बिन्दू ने शुक्रवार को अपने चारों बच्चों को साथ लिया और नहर में बच्चों को ढकेलने के बाद खुद भी कूद गयी। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक लोग बचाने पहुंचते एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी जबकि तीन बच्चों तथा बिन्दू को बचा लिया गया। बच्चों का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।

Related

news 4410850742225508457

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item