नायब बने तहसीलदार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_769.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील में तैनात पूर्व तहसीलदार रामजीत मौर्य का चुनाव्
आयोग द्वारा मिर्जापुर जनपद में स्थानांतरण किए जाने के बाद तहसील में
तैनात वरिष्ठ नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य को चुनाव तक तहसील का तहसीलदार
बनाया गया है।जिसकी जानकारी होने पर अधिवक्ताओ ने ख़ुशी व्यक्त किया।बताते
है कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित कर दिए जाने के बाद
स्थानांतरण होने से चुनाव की तैयारी में किसी भी तरह से व्यवधान न पैदा हो
इसे देखते हुए अजय कुमार मौर्य को यह जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियो
द्वारा दी गयी है।