डीएम ने बच्चो को पिलाई पोलियो की खुराक

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के कर-कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोलियो बूथ पर पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 29 जनवरी से 3 फरवरी 2017 तक पूर्व चक्रों की भॉति सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों बूथ पर 9 बजे से 4 बजे तक पोलियों वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाई जायेगी इसके अलावा हमारी टीम रोडवेज पर भी लगी है जो बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायेंगे। इस अवसर पर सीएमएस एसके पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आईएन तिवारी, डा. रामप्यारे, डब्लूएचओ के डा. अर्चना अग्रवाल, डा. विमला सिंह, सहित अन्य चिकित्सकगण भी उपस्थित रहे।

Related

news 5231930249277285971

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item