एनएसएस के छात्राओ को बताया गया कैश लेश के फायदे

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह के चैथे दिन सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इसके उपरान्त एक गोष्ठी का अयोजन किया गया जिसका विषय था कैशलेश सिस्टम एवं पेटीएम। मुख्य अतिथि आर0के0 सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा, सिपाह शाखा जौनपुर रहे। कैशलेश एवं पेटीएम के उपयोग एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। उन्होने कहाकि कैशलेश का मतलब कैश रहित अर्थात क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं पेटीएम के द्वारा नकद रहित हस्तान्तरण करना। इसके लाभ पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहाकि कैशलेश हस्तानतरण में बिचैलिए की भूमिका नहीं रह जाती है, आप अपना कार्य स्वयं कर सकते  है। इससे लेन-देन में पारदर्शिता रहती है, लेन-देन में चोरी की संभावना नहीं रहती है। कैशलेश के माध्यम से नकद करेंसी पर भी रोकथाम लग सकती हैं नोट छापने में जो पैसा व्यय होता है वह पैसा भी बचेगा, जो सार्वजनिक विकास में लगा सकते है। साथ ही साथ उन्होने कहाकि इससे हम पर्यावरण का भी बचाव कर सकते है।
विशिष्ट अतिथि प्राजंल जायसवाल, संयुक्त शाखा प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा ने कैशलेश के उपयोग के बारे में छात्रों को बताया। उन्होनें बताया कि कैशलेश इलेक्ट्रानिक मोड में होता है। नकदी का हस्तान्तरण हम एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, मास्टर कार्ड, विप्रो, रूपे कार्ड द्वारा कर सकते है। यू0एस0एस0टी सिस्टम के द्वारा भी हम पैसा ट्रांसफर कर सकते है, जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है वह आधार कार्ड के माध्यम से अपने पैसे को दूसरो को ट्रांसफर कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के उपप्राचार्य डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी ने कहाकि जब कोई व्यवस्था बदलती है तो देशहित के लिए होता हैै। कैशलेश ंिसस्टम का अधिक से अधिक प्रयोग करे जिससे भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके और समाज में एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ0 अवधेश द्विवेदी, डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 आर0के0 अस्थाना, डाॅ0 मयानन्द उपाध्याय, डाॅ0 सर्वेश सिंह, आंकाक्षा, नरगिस फात्मा डाॅ0 सुधाकर शुक्ला, सन्तोष शुक्ला, रामदरश सहित अनेक छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय ने किया।
आभार डाॅ0 विजय प्रताप तिवारी, धन्यवाद डाॅ0 रागिनी राय, ने ज्ञापित किया।

Related

news 7566685786841996608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item