फूंका गया सपा प्रत्याशी का पुतला
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_751.html
जलालपुर
(जौनपुर) सरकोनी के नत्थनपुर बाजार में शुक्रवार के दिन विधानसभा जफराबाद के
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शचिन्द्रनाथ त्रिपाठी का पुतला छात्र महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष
विनोद शर्मा और प्रदेश
उपाध्यक्ष छात्र महासंघ अजीत यादव नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में विधायक विरोधी नारों के साथ फूंका
गया। लोगों का कहना है कि विधायक ने 5 सालों में क्षेत्र मे कोई विकास
कार्य नही किया है इसी बात को लेकर हम लोग नाराज हैं। जिसके कारण यह सीट पार्टी बुरी तरह से हार जाएगी। क्षेत्र के विकास के लिए सपा प्रमुख से हमारी मांग है कि इनको हटा कर किसी युवा को टिकट दिया जाए जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
अगर
हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य
होंगे। इस अवसर पर अभय यादव, मोनू, विकास यादव, विपिन यादव, अजय मौर्य,
रमेश मौर्या, रामजीत प्रजापति, विवेक मौर्या आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे