आभूषण की दुकान से लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_745.html
जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कटरा तेजी बाजार निवासी भोला सेठ की दुकान भटौली बाजार में है। रात मे चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखें 500 ग्राम चांदी 10 ग्राम सोना एवं 5000 नगदी पर हाथ साफ कर दिया। भोला सेठ की दुकान का ताला तोडकर.चोरों ने रात में दुकान में प्रवेश किया।दुकान में रखी आलमारी तोड़कर उसमें रखे चांदी सोना एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया।ग्रामीणों ने सुबह जब शटर का ताला टूटा देखा तो दुकानदार को फोन किया।दुकानदार दुकान में से गायब माल देखकर सन्न रह गया।दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।