अखिलेश को मिली साईकिल , जौनपुर में जश्न का माहौल
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_741.html
जौनपुर। चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को साईकिल चुनाव चिन्ह एलाट किये जाने से काफी दिनो से मुरझाए अखिलेश समर्थको के चेहरे खिल उठे। जिले भर के समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उधर पालिटेक्निक चौराहे के पास युवा नेता विकास यादव ने भारी संख्या में समर्थको के साथ मिठाईयां बांटी। विकास ने कहा कि अखिलेश यादव सही है। इस लिए ईश्वर भी उनके साथ है। अब कल से हम लोग तन मन से चुनाव प्रचार में जुट जायेगे। एक बार फिर से बहुमत के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।
इस मौके पर रोहित सिंह, विनय, बालू, राम सिंह आदि रहे।
इस मौके पर रोहित सिंह, विनय, बालू, राम सिंह आदि रहे।