रोजगार कुम्भ में छात्र-छात्राओं को मिला अवसर
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_734.html
जौनपुर।
जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आईटीआई संस्थान में रोजगार कुम्भ का
आयोजन हुआ जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर दिल्ली
से आये एचआर प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने संस्थान सहित बाहर के
विद्यार्थियों का इण्टरव्यू एवं टेस्ट लिया। साथ ही चुनिंदा अभ्यर्थियों को
जॉब के लिये चयनित किया। उन्होंने बताया कि चुने विद्यार्थियों को 15
दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वे व्यावसायिक रूप से कुशल हो सकें।
संस्थाध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्रा ने बेरोजगारी को वर्तमान दौर की सबसे
भयानक समस्या करार देते हुये कहा कि भविष्य में संस्था द्वारा और भी रोजगार
मेले आयोजित कराने का प्रयास किया जायेगा। पूर्व अध्यक्ष जेसी रविन्द्र
दुबे ने चुने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया। अन्त में
कार्यक्रम संयोजक जेसी सौरभ सेठ ने सभी विद्यार्थियों, संस्थान के स्टाफ,
जेसी साथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन विकास जायसवाल ने
किया। इस अवसर पर जेसी दीपक जायसवाल, जेसी कृष्णा जायसवाल, जेसी सचिन
वर्मा, जेसी आशीष जायसवाल, जेसी निर्भय जायसवाल, जेसी रणजीत साहू, जेजे
रोहित गुप्ता, दीपक सिंह, ईश नरायन मिश्रा, राकेश मौर्या, सुनील तिवारी,
श्याम कुमार, नरसिंह तिवारी सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।