एचडीएफ की बैंक की शाखा का उदघाटन
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_728.html
मछलीशहर। स्थानीय कस्बे के मड़ियाहूं मार्ग पर एचडीएफ सी
बैंक शाखा का उद्घाटन हुआ।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत
अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर बैंक शाखा का
उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि व्यवसायी वर्ग के लिए यह
बैंक लाभकारी सिद्ध होगी। बैंक के क्लास्टर हेड हेमंत नंदा ने बताया कि
खाता धारकों के लिए इस डिजिटल लेंन देन के युग में यह बैंक लाभकारी होगी।
ऑन लाइन बैंकिंग सुविधा के लिए इस बैंक ने की एप् डेवलप किये हैं। जिसके
माध्यम से विद्दुत बिल, ट्रेन रिजर्वेशन व मोबाइल, टीवी रिचार्ज जैसे कई
सुविधा का लाभ मिल सकता है। आकर्षक लोन की सुविधा है। सरल प्रणाली से सभी
को बिना किसी माध्यम के उपभोक्ताओं को ऋण सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर शाखा
प्रबंधक सन्दीप त्रिपाठी, फिल्ड ऑफिसर ज्ञानेश मिश्र, कैशियर अर्चित सिन्हा
ने बैंक के लाभ व कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। खाता खोलवाने वालों में
नई शाखा खुलने से काफी उत्साह दिखा।